---Advertisement---

राजनाथ सिंह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भानू प्रताप शाही, कार्यकर्ताओं से किया वार्तालाप कहा तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छुटनी चाहिए : भानू

On: September 20, 2024 6:44 PM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के श्री बंशीधर नगर में 21 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। गोसाईबाग स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण व तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही पहुंचे। यहां उन्होंने पंडाल एवं दर्शक दीर्घा कार का निर्माण कार्य में जुटे कलाकारों को रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप कर तैयारी से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की। विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छुटनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता पर कई टिप्स भी दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर बह रही है। यह सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना कर सत्ता पर बैठी है। झारखंड बांग्ला देशियों का शरण स्थल बन गया है। इस पर रोक लगाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रेरित व उत्साहित करने आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता त्रस्त है और बदलाव की मांग कर रही है। इस बार विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

भानू ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन अपने वादों को लेकर हर मोर्चे पर विफल रहे हैं। उन्होंने जंगल जमीन की लूट की है। विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड सरकार की सफलता पर एक नारा देते हुए कहा की ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदल के रहेंगे।

मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शारदा महेश प्रताप देव, जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्ठ, राजीव रंजन तिवारी, भगत दयानंद यादव, संजय कसेरा, अशोक सिंह, अविनाश कुमार, प्रशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

बताते चलें कि कल दोपहर 3 बजे अनुमंडल ग्राउंड में हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सीधे विश्व प्रसिद्ध श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर जायेंगे। यहां दर्शन पूजन के बाद परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद गोसाईबाग में कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई सांसद मौजूद रहेंगे।



Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत