---Advertisement---

भवनाथपुर: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू, घाट की साफ-सफाई में जुटे लोग

On: November 4, 2024 2:58 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर (गढ़वा): कैलान पंचायत के बंगलवाडीह टोले में छठ महापर्व के तैयारी को लेकर लोग साफ सफाई में लगे हैं। छठ घाट के साथ साथ बैजनाथ यादव के घर से लेकर भोला साह के घर के पास छठ घाट तक सड़क मरम्मती किया गया। विभिन्न समाज के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाट और सड़क की साफ सफाई में लोग लगे रहे। घाट पर नदियों के चारों तरफ सफाई कर छठ महापर्व के लिए पूरी तरह तैयार किया गया। नदियों में कचरा हटाने के साथ-साथ पानी की निकासी की भी व्यवस्था की गई, ताकि घाट पर आने वाले छठव्रतियों को परेशानी न हो।

स्थानीय ग्रामीण भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिए। ताकि घाट पर स्वच्छ और सुरक्षित माहौल बना रहे।सफाई अभियान में मौजूद लोगों ने कहा कि छठ महापर्व हम सब की धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था की प्रतीक है, जो हमलोग तन मन धन से पर्व को बनाते हैं,और व्यवस्था बनाना हमारा कर्तव्य बनता है जो पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। गांव के लोगों का सोच है कि सामूहिक कार्य से मनोबल बढ़ती है,आपसी रिश्ता,भाईचारे को भी जोड़ मिलता है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के नेताओं से मांग किया की छठ घाट के पास एक तलाब है इसे सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ दो किलो मीटर तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की।

इस मौके पर समाज सेवी दयानन्द सोनी, विमलेश यादव, सुरेश साह, अयोध्या गुप्ता, जितेंद्र यादव, विशाल पटेल, राजेंद्र  साह, प्रभु साह,ललन बैठा सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now