---Advertisement---

भवनाथपुर: मधुमक्खियों के हमले से एलएंडटी कम्पनी के 2 कर्मचारी घायल

On: November 4, 2024 2:16 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर (गढ़वा): केतार प्रखंड पचाडूमर में एलएंडटी कम्पनी द्वार बनाए जा रहे पानी टंकी में लगे मधुमक्खियों के छत्ते से सोमवार को मधुमक्खियों ने हमला कर एलएंडटी कम्पनी के दो कर्मचारी कमलेश कुमार वर्मा एवं मनी साह को डंक मार कर घायल कर दिया। काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों के झुंड से दोनों को बचाया गया। घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज लाया गया, जहाँ चिकित्सक शैलेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया गया।

कंपनी के मैनेजर अलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पचाडूमर में पानी टंकी का कार्य किया जा रहा था। पानी टंकी में ही मधुमक्खी छत्ता लगा हुआ था। मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। जिसमे गार्डन मनी साह एवं कमलेश कुमार वर्मा को मधुमक्खियां ने डंक मार कर जख्मी कर दिया। दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा, जहाँ उनकी हालत ठीक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now