---Advertisement---

भवनाथपुर: सुप्रसिद्ध ब्यास रामाधार ठाकुर की धर्मपत्नी का निधन, क्षेत्र में शोक

On: October 13, 2024 2:30 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर (गढ़वा): झगड़ाखाड़ गांव के सुप्रसिद्ध ब्यास श्री रामाधार ठाकुर की 75 वर्षीय धर्मपत्नी प्रभावती देवी का विजयादशमी के दिन शाम 10:33 बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश मार्गदर्शक कुंदन कुमार ठाकुर, भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव श्रीमती रंजनी शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, और अन्य सगे संबंधी उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।

प्रभावती देवी का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार झगड़ाखाड़ मोतीनगर चंद्रमी नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, पंचायत के प्रतिनिधि, और राष्ट्रीय नाई महासभा के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति और उनके चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने उनकी याद में श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए।

अंतिम संस्कार में उपस्थित प्रमुख जनों में सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह पूर्व सरपंच मुन्दिरका पाठक, पुरोहित कपिल देव पाठक, प्रमुख पति शैलेन्द्र पाठक, सेवानिवृत्त शिक्षक मुंगालाल पासवान और चंद्रिका राम, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मजित पासवान, पूर्व मुखिया सुखाड़ी भूईयां, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मानिक चन्द पासवान, मोतीचन्द बैठा, शिक्षक जितेंद्र पासवान, राम प्रवेश राम, सामाजिक कार्यकर्ता नंदन किशोर राम, सुभाष पासवान और समाजसेवी रामनिवास साह प्रमुख थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now