---Advertisement---

भवनाथपुर: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर, घाटों पर सफाई कार्य में आई तेजी

On: November 2, 2024 4:30 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ग्रामीण और विभिन्न समितियाँ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाटों की सफाई में सक्रिय हैं। इस क्रम में सर्वेश्वरी आश्रम छठ घाट की सफाई का कार्य श्री राम सेना के अध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान में श्री राम सेना के सदस्य हर्षित सिंह, अमित सिंह, गौतम सिंह, ध्रुव सिंह, विपुल सिंह, आदित्य सिंह, अंश सिंह, सुभाष गुप्ता और बबुआजी सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

समिति के सदस्यों ने घाट के चारों ओर सफाई कर इसे छठ महापर्व के लिए पूरी तरह तैयार किया। उन्होंने कचरा हटाने के साथ-साथ पानी की निकासी की भी व्यवस्था की, ताकि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्थानीय लोग भी इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, ताकि घाट पर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बना रहे।

सफाई अभियान में शामिल लोगों का कहना है कि छठ महापर्व हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है, और इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए वे पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।

गांव के लोगों का मानना है कि इस प्रकार के सामूहिक प्रयास से न केवल स्वच्छता बनी रहती है, बल्कि सामुदायिक भावना और आपसी भाईचारे को भी बल मिलता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाट की स्वच्छता और अनुशासन का विशेष ध्यान रखें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now