---Advertisement---

भवनाथपुर: दो बाइक की सीधी भिड़ंत में तीन घायल, एक रेफर

On: November 8, 2024 6:09 PM
---Advertisement---

भवनाथपुर: भवनाथपुर-केतार मुख्य पथ पर गुरुवार की रात्रि 7 बजे के करीब सिंघीताली के हरिचरण मोड़ के समीप दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में रमुना निवासी अजय प्रजापति,खरौंधी थाना क्षेत्र के कूपा निवासी सुशील प्रजापति,कूपा के नंदरे टोला निवासी सोनू यादव का नाम शामिल है। सभी घायलों को भवनाथपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद अजय प्रजापति की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बिना देर किए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही जारी है।

घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि कूपा से एक बाक पर सवार होकर मुकलेश राम,सुशील प्रजापति और सोनू यादव सभी कूपा निवासी के अलावे भवनाथपुर निवासी हीरालाल यादव भवनाथपुर छठ घाट घुमने आ रहे थे कि विपरीत दिशा से अकेले बाइक से रमुना से हुरका रिश्तेदार के यहां जा रहे,अजय प्रजापति की बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गंभीर रूप से घायल अजय के हाथ और पैर दोनो फ्रैक्चर हो गए तथा सिर में गंभीर चोटें आई हुई है। घटना के बाद पुलिस पहुंचकर दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now