शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– विंध्य क्षेत्र अंतर्गत पाल्हे-जतपुरा गांव में पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के संकल्पित चातुर्मास्य व्रत स्थल पर मंगलवार को ख्यातिलब्ध भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास अपनी टीम के साथ पहुंचे। भरत शर्मा ने पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर कथा प्रवचन श्रवण किया। वे बुधवार की सुबह मंगला आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूज्य श्री जीयर स्वामी जी के दर्शन मात्र से अशीम ऊर्जा का संचार होता है एवं सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
