जमशेदपुर : समाजसेवी सह के. के. बिल्डर्स के निदेशक विकास सिंह ने बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
विदित हो कि वर्ष 1980 से ही बागुनहातु सर्बजनिन दुर्गा एवं काली पूजा समिति के तत्वावधान में शक्ति की महादेवी, जगतजननी माँ दुर्गा व् माँ काली जी की पूजा अर्चना की जाती रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा, भक्ति और समर्पण के साथ माँ दुर्गा जी की पूजा का एक विशाल आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। समिति के द्वारा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मेला का भी प्रबंध किया जाता है। इसी सन्दर्भ में आज भूमिपूजन कर पूजा हेतु आगे के कार्यक्रमों का शुभारम्भ कर आगे की गतिविधियों को सुनियोजित तरीके से करने की रूपरेखा तैयार की गयी।
इस मौके पर समाजसेवी सुशांतो पांडा, समिति अध्यक्ष पोरेश नाथ महतो, सचिव विप्लव नामता, कोषाध्यक्ष – राहुल चौधरी, समाजसेवी सह सदस्य मछिन्दर निषाद, सुभाष प्रमाणिक, अनुभव सिन्हा, जीवन साहू, गामा साहू, विशाल महतो, राजेश गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता,माला नामता, सरस्वती देवी, मम्पी राय,सुनीता देवी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
बागुनहातु सार्वजनिन दुर्गा एवं काली पूजा समिति का भूमि पूजन संपन्न

