भुजाली के वार से घायल व्यक्ति की इलाज क्रम में मौत,आरोपी गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read
Spread the love

सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड के जुमला गांव में भुजाली के वार से घायल व्यक्ति की रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई। थाना प्रभारी आकाशदीप ने बताया कि

पिछले दिनों आसनी मुंडा को गांव के ही

बसुदेव मुंडा ने शुक्रवार को देर शाम घरों से दो परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई थी । इसी बातों को लेकर दोनों के तू तू मैं मैं हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बासुदेव मुंडा ने अपने 3 सहयोगी के साथ

भूचाली से असनी मुंडा को कई वार कर दिया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सिल्ली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए राँची भेज दिया गया था। इलाज के क्रम में रिम्स में मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बासुदेव मुंडा को गिरफ्तार कर

जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में शामिल

बाबूलाल मुंडा,अर्जुन मुंडा, सुनील

मुंडा, को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।