सिल्ली:- सिल्ली स्टेडियम परिसर में पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाघमुंडी विधानसभा प्रभारी आशुतोष महतो ने की। तथा संचालन पश्चिम बंगाल प्रभारी सुनील सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक
सुदेश कुमार महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कार्यकर्ता
पूरी तरह से पंचायत चुनाव में जुट जाएं। पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने का प्रयास करें।
आजसू राज्य के गरीबों की पार्टी है। समाज के निचले स्तर के लोगों की मदद करना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने जमीन पर काम करने की अपील की। उन्होंने आगामी 8 जुलाई को होने वाले
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रखंड से लेकर बूथ कमेटी का गठन करने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों की समस्या कराने में अग्रणी भूमिका निभाने पर बल दिया। इस मौके पर अतुल चंद्र महतो तूफान महातो प्रदीप महातो, राजेश महतो, समेत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के 13 प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य, एवं पंचायत समिति सदस्य, तथा वार्ड सदस्य के आजसु प्रत्याशी उपस्थित थे।