Ranchi: रांची में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ब्यूरो ने रांची सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, रीडर पर दहेज उत्पीड़न के एक मामले में 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने का आरोप था। इस संबंध में मिथुन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने एसीबी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि उनके बड़े भाई जितेंद्र कुमार, जो वनरक्षी (Forest Guard) के पद पर कार्यरत हैं, उनके खिलाफ रांची के चुटिया थाना में दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।
मिथुन कुमार के अनुसार, डीएसपी के रीडर सुनील पासवान ने उनके भाई का नाम केस से हटाने और मामला हल्का करने के बदले 40 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामले की प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।
इसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। तय अनुसार जब मिथुन कुमार ने 25 हजार रुपये रीडर को दिए, तो मौके पर मौजूद एसीबी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रीडर से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर एसीबी की सख्त मंशा साफ दिखाई दी है।
रांची में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सिटी डीएसपी के रीडर को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार













