---Advertisement---

चेन्नई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, जहरीले कफ सिरप मामले में श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर मारा छापा

On: October 13, 2025 10:29 AM
---Advertisement---

चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु की दवा निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा और राज्य औषधि नियंत्रण विभाग (TN Drug Control Department) के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े 7 ठिकानों पर छापेमारी की।

यह कार्रवाई उस कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप कांड से जुड़ी है, जिसने देश को झकझोर दिया था। इसी जहरीले सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में 20 से अधिक बच्चों की किडनी फेल हो गई थी, जिनकी बाद में मौत हो गई।

ईडी अधिकारियों के अनुसार, तलाशी तमिलनाडु ड्रग नियंत्रण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों और श्रीसन फार्मा से जुड़े परिसरों में की गई। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस प्रकरण में लाइसेंसिंग और निगरानी में भ्रष्टाचार या आर्थिक लेनदेन की कोई भूमिका तो नहीं रही।

जानकारी के अनुसार, कोल्ड्रिफ सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) नामक एक घातक रसायन की अत्यधिक मात्रा पाई गई थी। यह रसायन आमतौर पर एंटीफ्रीज और औद्योगिक सॉल्वेंट में इस्तेमाल किया जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि इस रसायन की थोड़ी सी मात्रा भी बच्चों के लिए जानलेवा होती है और यह सीधे किडनी को प्रभावित करती है।

बच्चों को यह सिरप सामान्य खांसी और बुखार के इलाज के लिए दिया गया था, लेकिन कुछ ही दिनों में उनमें तेजी से गुर्दे फेल होने के लक्षण दिखे।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की जांच में श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु खाद्य एवं औषधि प्रशासन (TNFDA) दोनों द्वारा कई गंभीर उल्लंघन पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास उचित प्रयोगशाला और सुरक्षा मानक नहीं थे, बावजूद इसके 2011 में लाइसेंस मिलने के बाद से वह बिना रोक-टोक काम कर रही थी।

इस घटना ने देशभर में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है और दवा निर्माण एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब ईडी की यह कार्रवाई मामले की आर्थिक परतों और संभावित भ्रष्टाचार को उजागर कर सकती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now