---Advertisement---

अवैध बालू के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई; दो टीपर जब्त, चालक और मालिक के विरुद्ध एफआईआर

On: June 2, 2024 7:00 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– जिला खनन पदाधिकारी नंद कुमार बैठा ने शनिवार की रात्रि में परिवहन कर रहे अवैध बालू लदे दो टीपर को जप्त कर नगर ऊंटारी थाना को सौप दिया है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी ने दोनों चालकों व वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि रात्रि में नगर ऊंटारी- मुड़ीसेमर मुख्य पथ पर गोसाईबाग के समीप दो टीपर अवैध बालू परिवहन करते पकड़ा गया, जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 64 ए टी 1808 एवं यूपी 64 टी 9880 है। वाहन चालक वीरेंद्र उरांव ,पिता कमरू राम एवं बुधन उरांव, पिता स्व जानकी उरांव दोनों धुरकी थाना के कटहर कला गांव का निवासी हैं। वहीं वाहन मालिक जय गोविंद मेहता एवं नंदकुमार मेहता दोनों के पिता स्व छठू मेहता ग्राम सगमा थाना धुरकी के निवासी हैं। इन सभी लोग पर प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है। खनन पदाधिकारी ने कहा कि धुरकी थाना क्षेत्र के सामू घाट कनहर नदी से प्रति दिन बालु का ढुलाई करने की सुचना मिली रही थी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू परिवहन करने के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा ,किसी भी हाल में अवैध रूप से बालू परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर