पलामू: जिले के पंड़वा थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने माधुरी जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 64.3 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल फोन और नकद रुपये बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पंड़वा थाना को गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि माधुरी जंगल के आसपास एक व्यक्ति नियमित रूप से ब्राउन शुगर की बिक्री करता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद उनके निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल जब माधुरी जंगल क्षेत्र में पहुंचा तो वहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखते ही वह युवक भागने लगा, लेकिन जवानों की तत्परता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया कि वह गढ़वा से ब्राउन शुगर लाकर पंड़वा और डालटनगंज के विभिन्न इलाकों में इसकी सप्लाई करता था। पुलिस ने मौके से बरामद सभी सामानों को जब्त करते हुए आरोपी को पंड़वा थाना ले आई।
थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़वा जिले के साईं मुहल्ला निवासी ईशहाक खान के पुत्र मुमताज खान के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े बाकी आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।














