Simdega: सिमडेगा में चल रहे अवैध बालू खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह द्वारा देने के बाद खनन विभाग हरकत में है।
इसी के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी महेंद्र कुमार के द्वारा आज गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापामारी की गई। इस दौरान तीन ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए देखा गया। जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध रूप से बालू लदे तीनों ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे मुफस्सिल थाना के सुपुर्द कर दिया। मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
जिला खनन पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में जिले में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह चाहे बालू हो या पत्थर। जहां भी अवैध रूप से खनन का काम होगा, वहां निश्चित रूप से विभाग के द्वारा छापामारी करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।