---Advertisement---

महादेव सट्टा ऐप मामला:ED का बड़ा एक्शन, प्रमोटरों के सहयोगियों की 387 करोड़ की संपत्ति कुर्क

On: December 7, 2024 10:18 AM
---Advertisement---

छत्तीसगढ़ :चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में ED ने बड़ा एक्शन लेते हुए महादेव ऐप के प्रमोटरों के सहयोगियों के तकरीबन 387 करोड रुपए की संपत्ति कुर्क की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत महादेव ऑनलाइन बुककेस में 387.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क की है। ये सारी संपत्ति सट्टा ऐप के प्रमोटरों के सहयोगियों की बताई जा रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्ति चल (मॉरीशस स्थित कंपनी, तानो इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड द्वारा एफपीआई और एफडीआई के माध्यम से हरि शंकर टिबरेवाल से संबंधित निवेश) और अचल संपत्ति के रूप में है।

ED अधिकारियों के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति छत्तीसगढ़, मुंबई और मध्य प्रदेश में स्थित है। यह संपत्ति कई सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरों और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर है।

इससे पहले इस मामले में 142.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए दो अनंतिम कुर्की आदेश जारी किए गए थे। इस प्रकार इस मामले में अपराध की कुल आय 2295.61 करोड़ रुपये (लगभग) जब्त की गई है। जांच के दौरान ईडी ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और विशेष न्यायालय (पीएमएलए) रायपुर के समक्ष चार अभियोजन शिकायतें दायर की हैं।

बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले की जांच शुरू की और कई लोगों को गिरफ्तार किया। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी इस मामले में पूछताछ की गई। इस ऐप के पीछे राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स का हाथ होने के आरोप भी लगे थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने की दिशा में भारत की पहल

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सीएम हेमंत का केंद्र सरकार पर हमला बोले, उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे

सिद्धि पाने के चक्कर में कब्र खोदकर काट लिया गुरू का सिर, इलाके में मची दहशत

नहीं मिल रहा जीएसटी कटौती का लाभ तो सरकार ने जारी की टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर करें तुरंत कंप्लेंन

उत्तराखंड: काशीपुर में बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस,पुलिस पर हमला व उपद्रव में एक्शन,मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

बिहार चुनाव से पूर्व EC का फिर बड़ा एक्शन,474 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन खत्म! जानें क्यों