नई दिल्ली:- सीबीएसई (CBSE) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। सीबीएसई (CBSE) की टीम ने इन स्कूलों में सरप्राइज इंस्पेक्शन किया था। इन स्कूलों पर आयोग्य उम्मीदवारों और डमी छात्रों को पेश करने एवं रिकॉर्ड में अनियमितता बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
CBSE disaffiliates 20 schools after finding that these schools were committing various malpractices of presenting dummy students, ineligible candidates and not maintaining records properly: Himanshu Gupta, Secretary pic.twitter.com/HacgkTAJV4
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा, “देश भर के सीबीएसई स्कूलों में किए गए औचक निरीक्षण के अनुसार यह जांचने के लिए कि स्कूल संबद्धता और परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों के अनुसार चल रहे हैं या नहीं। यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य उम्मीदवारों को पेश करने और रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखने जैसे विभिन्न कदाचार कर रहे थे। गहन जांच के बाद, 20 स्कूलों की मान्यता रद्द करने और 3 स्कूलों को डाउनग्रेड करने का निर्णय लिया गया है।”