गुमला: जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की पालकोट थाना पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये मूल्य के 132 किलोग्राम गांजा के साथ चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से झारखंड की ओर गांजा की बड़ी खेप चार पहिया वाहनों के जरिए लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत डाटली डैम के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। जांच के दौरान वहां से गुजर रहे संदिग्ध चार पहिया वाहनों को रोककर जब तलाशी ली गई, तो पुलिस के हाथ बड़ी मात्रा में गांजा लगा।
तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 132 किलो गांजा बरामद किया, जिसे अलग-अलग पैकेटों में छिपाकर वाहनों में ले जाया जा रहा था। मौके से चार ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया गया, जो चार पहिया वाहनों के माध्यम से गांजा की तस्करी कर रहे थे। जब्त गांजा की अनुमानित बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने गांजा के अलावा दो चार पहिया वाहन और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार सभी आरोपी गुमला जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। हालांकि पुलिस अभी उनके नाम और विस्तृत पहचान सार्वजनिक नहीं कर रही है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किस जगह सप्लाई किया जाना था।
पुलिस अब इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि इस तस्करी के पीछे किसी बड़े गिरोह या नेटवर्क का हाथ तो नहीं है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।













