रांची: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने छह दिनों की रिमांड पर लिया है। पीएमएलए कोर्ट ने ईडी की अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। मनी लांड्रिंग के आरोप में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी हुई है।
बुधवार की शाम मंत्री आलमगीर आलम को उनके सहायक सजीव लाल और संजीव के सहयोगी के घर मिले 30 करोड़ से अधिक मामले में गिरफ्तार किया गया। यह पैसा मंत्री के विभाग (ग्रामीण विकास विभाग) में कमिशन का पैसा बताया जा रहा है। इसी मामले में मंत्री से पूछताछ हुई थी।
पीएमएलए कोर्ट में आज सुबह मंत्री की पेशी हुई तो ED ने 10 दिनों का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने छह दिनों का रिमांड दिया है। इस दौरान ईडी की टीम उनसे बरामद पैसों का सोर्स जानने की कोशिश करेगी।