ख़बर को शेयर करें।

ओड़िशा :लोकसभा चुनाव के पूर्व बीजेपी को ओडिशा में तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश उपाध्यक्ष लेखाश्री सामंत सिंघर ने इस्तीफा देखकर BJD का दामन थामा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद वह पार्टी नेतृत्व का भरोसा नहीं जीत पाईं. वह बालासोर से बीजेडी उम्मीदवार हो सकती हैं।

ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल को लिखे अपने त्यागपत्र में लेखाश्री ने कहा कि नेतृत्व का विश्वास अर्जित करने में “विफल” होने के कारण उन्होंने भगवा पार्टी छोड़ने का फैसला किया हैं।

लेखाश्री ने कहा, ‘मैंने पिछले दस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए अपना खून-पसीना बहाया. पूरी ईमानदारी और कड़ी मेहनत के बावजूद, मैं नेतृत्व का विश्वास हासिल नहीं कर सकी। इसलिए, मुझे लगता है कि मेरे पास करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। ओडिशा के लोगों की सेवा करने की मेरी इच्छा बाधित हो रही है।’