---Advertisement---

वि०स० उपचुनाव:NDA को बड़ा झटका,INDIA की बल्ले-बल्ले,प०बंगाल 4 सीटों पर टीएमसी ने की क्लीन स्वीप

On: July 13, 2024 9:37 AM
---Advertisement---

एजेंसी: हिमाचल प्रदेश के देहरा और उत्तराखंड के दोनों सीट बद्रीनाथ और मेंगलोर दो सीटों पर कांग्रेस जीती। बेंगलुरु सीट पर काजी निजामुद्दीन बद्रीनाथ से जीते।पंजाब जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी मोहिंदर भगत ने जीती। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा जीते। हिमाचल प्रदेश के कम सुखविंदर सूक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा सीट से और कांग्रेस के नालागढ़ से लखपत बुटोला जीती।पश्चिम बंगाल के चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा का सुपड़ा साफ कर दिया है। बागदाह सीट से मधुपर्णा ठाकुर रायगंज सीट से कृष्णा कल्याणी राणाघाट से टीएमसी प्रत्याशी मुकुटमणि जीते और मानिकतला से सुप्ति पांडे जीती।

बिहार के रुपौली से जदयू प्रत्याशी शंकर सिंह जीते। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के कमलेश शाह चुनाव जीते। हिमाचल के हमीरपुर सीट भाजपा ने जीती।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now