एक और दुश्मन ढ़ेर:- साल 2018 में जम्मू स्थित सुंजुवां में एक आर्मी कैंप पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में भारतीय सेना के 6 जवान और एक ऑफिसर रैंक के जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई थी। हमले में तीन आतंकवादी शामिल थे, जिनको भारतीय सेना के द्वारा ढ़ेर कर दिया गया था। मारे गए सभी आतंकवादी लश्कर-ए-तोयबा आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखते थे।
मास्टरमाइंड POK में ढ़ेर
इस नापाक हमले का मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में रह रहा था। कुछ दिनों पहले उसके अपहरण की सूचना मिली थी, बीती रात उसकी सिर कटी लाश POK के अथमुकाम सेक्टर में मिली है। सुंजुवां के आर्मी कैंप पर हमले का प्लान ख्वाजा शाहिद ने ही बनाया था।