रांची: हटिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मानव तस्करी की एक गंभीर कोशिश को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने समय रहते नाकाम कर दिया। ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत आरपीएफ पोस्ट हटिया की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और डीएनएफटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित बचाया और उन्हें ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 स्थित वीआईपी गेट के पास नियमित जांच के दौरान आरपीएफ टीम को एक व्यक्ति दो मासूम बच्चियों के साथ संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी की बातों में विरोधाभास पाए जाने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसकी साजिश का खुलासा हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दोनों बच्चियों को काम दिलाने के बहाने चेन्नई ले जा रहा था। बच्चियों की उम्र क्रमशः 12 और 13 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी ने उन्हें घरेलू काम दिलाने के नाम पर प्रतिमाह 10,000 रुपये कमाने का झांसा दिया था, जबकि वास्तविक मंशा उन्हें बेचने की थी। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने बच्चियों की तस्वीरें व्हाट्सएप के माध्यम से साझा की थीं और चेन्नई जाने के लिए उनके रेल टिकट भी पहले से बुक करा लिए थे।
बताया गया कि रांची रेल मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ मानव तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है। इसी सतर्कता के चलते यह बड़ी घटना टल सकी और दो मासूम जिंदगियों को सुरक्षित बचाया जा सका।
आरपीएफ टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग बच्चियों को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया और उसे हिरासत में ले लिया। मामले को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए एएचटीयू/कोतवाली थाना, रांची को सौंप दिया गया है, जहां आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, सुरक्षित बचाई गई दोनों बच्चियों को संरक्षण और देखभाल के लिए ‘प्रेमाश्रय’ संस्था, रांची भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद आरपीएफ की भूमिका की सराहना की जा रही है और मानव तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने की बात कही जा रही है।
रांची: हटिया रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी की साजिश नाकाम, दो नाबालिग बच्चियां बचाई गईं; एक गिरफ्तार












