---Advertisement---

NEET पेपर लीक मामले में सरकार का बड़ा फैसला, NTA के डीजी को हटाया

On: June 22, 2024 4:44 PM
---Advertisement---

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया है। नीट परीक्षा को लेकर उठे विवाद और सरकार की हो रही किरकिरी के बीच सरकार ने मौजूदा महानिदेशक डीजी सुबोध कुमार को हटा दिया। इसी के साथ उन्हें अनिवार्य वेट करने के लिए कहा गया है।

बताया गया है कि हालिया परीक्षाओं में अनियमितताओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप सिंह खरोला को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है।

एनटीए देश की दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं नीट-यूजी और यूजीसी-नेट में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरा हुआ है। विवाद के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान को खुद सफाई देनी पड़ी थी और विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है। ऐसे में सरकार ने एनटीए के डीजी को हटाकर बड़ा कदम उठाया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now