NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया है। नीट परीक्षा को लेकर उठे विवाद और सरकार की हो रही किरकिरी के बीच सरकार ने मौजूदा महानिदेशक डीजी सुबोध कुमार को हटा दिया। इसी के साथ उन्हें अनिवार्य वेट करने के लिए कहा गया है।
बताया गया है कि हालिया परीक्षाओं में अनियमितताओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप सिंह खरोला को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है।
