रांची : जेपीएससी की ओर से ली जा रही असिस्टेंट टाउन प्लानर नियुक्ति को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने साफ आदेश देते हुए कहा है कि झारखंड लोकसेवा आयोग अगले दो महीने में असिस्टेंट टाउन प्लानर का रिजल्ट जारी करे। यह आदेश हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुए दी है। पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने पूर्व में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज उन्होंने फैसला सुनाया।