उत्तराखंड:- प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ (UCC) बिल को मंजूरी दे दी गई है। 2 फरवरी को ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ (UCC) कमेटी ने धामी सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सौंपा था। जिसके बाद धामी सरकार ने बिल का विधिक परीक्षण करवाया। इसके साथ ही सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली है। इस बिल को कल सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा।