---Advertisement---

पाकिस्तान: ग्लू फैक्ट्री में गैस लीक से बड़ा धमाका: 20 की मौत, 7 घायल

On: November 22, 2025 1:05 PM
---Advertisement---

फैसलाबाद: पाकिस्तान के फैसलाबाद में शनिवार तड़के एक adhesive (गोंद) फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते हुए भयंकर स्टीमर धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के 7 सदस्य भी शामिल हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज पूरे शहर में सुनी गई और आसपास के कई घर पलभर में मलबे में बदल गए।

धमाके के बाद लगी आग ने चार फैक्ट्रियों और नौ घरों को अपनी चपेट में लिया

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका शहाब टाउन के कबड्डी स्टेडियम ग्राउंड के पास स्थित ग्लू फैक्ट्री में हुआ। गैस लीक ने आग पकड़ी और कुछ ही सेकंड में फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई। धधकती लपटें आस-पास की अन्य तीन फैक्ट्रियों और नौ घरों तक फैल गईं। कई मकानों की छतें और दीवारें ढह गईं, जिससे पूरे परिवार मलबे में दब गए।

10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 31 गाड़ियों और 150 कर्मियों की तैनाती

रेस्क्यू 1122 के डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑफिसर इंजीनियर एहतिशाम वाहला की देखरेख में ऑपरेशन करीब 10 घंटे चला।


• 31 रेस्क्यू गाड़ियां मौके पर भेजी गईं
• 150 से अधिक रेस्क्यूकर्मी तैनात किए गए
• ट्रैफिक पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कॉरिडोर बनाया
• एलाइड अस्पताल में इमरजेंसी घोषित की गई और सीनियर डॉक्टर्स को बुलाया गया

स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुट गए और मलबा हटाने में टीमों की मदद की।

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर कैप्टन (रि.) नदीम निसार, एसएसपी ऑपरेशंस नासिर महमूद बाजवा, एसपी मदीना टाउन और चीफ ट्रैफिक ऑफिसर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की।

मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने मांगी जांच रिपोर्ट

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने हादसे पर शोक जताते हुए फैसलाबाद कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अधिकारियों को धमाके के कारणों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या था धमाके की असली वजह? फैक्ट्री में बॉयलर का दावा निकला झूठ

प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हादसा हुआ, लेकिन फैसलाबाद कमिश्नर ऑफिस ने साफ किया कि फैक्ट्री में कोई बॉयलर था ही नहीं।


जांच में सामने आया


• फैक्ट्री में गैस लीक हुई थी
• परिसर में ज्वलनशील केमिकल की बड़ी मात्रा स्टोर थी
• आग ने चारों फैक्ट्रियों को चपेट में ले लिया

स्थानीय निवासियों ने कई बार मैनेजमेंट को खतरनाक केमिकल के अवैध भंडारण को लेकर चेतावनी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, आतंकवाद और विस्फोटक पदार्थ की धाराओं में FIR

हादसे के बाद पुलिस ने फैक्ट्री मालिक कैसर चुगताई को हिरासत में ले लिया है।


FIR में शामिल नाम:

मालिक कैसर चुगताई

मैनेजर बिलाल अली इमरान

कुक खालिद

वर्कर जैन, अत्ता मुहम्मद

अन्य छह कर्मचारी

इन पर एंटी टेररिज्म एक्ट, पाकिस्तान पीनल कोड और एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


मारे गए लोगों की दर्दनाक सूची: तीन परिवार उजड़ गए

धमाके में 20 लोगों की जान गई, जिनमें पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गए।

1. पहला परिवार- 7 लोग

शफीक (62)

पत्नी मकसूदा (55)

बेटा इरफान

पोते-पोतियां:

मुकद्दस (13)

रेहान (12)

मुहम्मद अहमद (10)

अज़ान (4)

2. दूसरा परिवार- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उनके 3 बेटे

इंजीनियर आशिक हुसैन

ओबैद (24)

उमर (22)

बिलाल (20)


3. तीसरा परिवार- 4 सदस्य

फखरा (40)

बेटा अली हसनैन (1)

बेटियां माहम (4) और जन्नत (3)


अन्य मृतक

दो भाई वकास (25) और सैम (23) एम्ब्रॉयडरी फैक्ट्री कर्मचारी

फैक्ट्री वर्कर फजल


जांच टीम गठित, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तैयारी

सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम बनाई है, जो फैक्ट्री की संचालन प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों और अवैध केमिकल स्टोरेज के मामलों की जांच करेगी। अधिकारियों के अनुसार, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें