---Advertisement---

महाराष्ट्र : ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 8 कर्मचारियों की मौत; कई घायल

On: January 24, 2025 9:22 AM
---Advertisement---

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़े विस्फोट की सूचना मिली है। इस हादसे में 8 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी प्राथमिक जानकारी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह ब्लास्ट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ, जहां हथियार और अन्य सैन्य उपकरण बनाए जाते हैं। विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में भारी नुकसान हुआ है। इधर-उधर भारी सामान के टुकड़े बिखरे पड़े मिले हैं।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट की वजह से आसपास के क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई है।

हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। बचाव कार्य में जुटी टीम को मलबे में कई कर्मचारी दबे हुए मिले। इस दौरान जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। घटना के बाद फैक्टरी में काम करने वाले सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मलबे में दबे कर्मचारियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now