---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना में बड़ा ‘खेल’, एक महिला के खाते में पहुंच रही 8 लाभुकों की राशि, पुरुषों को भी मिल रहे हैं 6 महिला लाभुकों की राशि

On: January 14, 2025 8:53 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ को लेकर बड़ा खेल हुआ है. मामला गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड का है. मंईयां योजना का निबंधन करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कई महिलाओं का निबंधन अपने चहेते महिला- पुरुष के बैंक खाते से लिंक कर दिया है. नतीजतन एक ही महिला के बैंक खाते में आठ लाभुकों की राशि पहुंच रही है. वहीं, एक पुरुष के बैंक खाते में छह महिला लाभुकों की राशि पहुंच रही है. उधर, जिन महिलाओं का निबंधन हुआ, वे खाते में राशि नहीं आने पर अपना निबंधन चेक कराने के लिए चक्कर लगा रही हैं.

उधर, जिन महिलाओं-पुरुषों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि पहुंच रही है, वे कहती हैं कि जितनी राशि उनके खाते में आ रही है, उसका आधा कंप्यूटर ऑपरेटरों को बतौर कमीशन देना पड़ता है. मामला कूपा पंचायत का है. यहां सत्यनारायण गुप्ता के खाते में छह लाभुक महिलाओं के हिस्से की राशि जा रही है. वहीं सत्येंद्र साह के खाता में एक महिला, मुकेश शाह के खाते में एक महिला, लालती देवी के खाते में आठ महिलाओं और रेशम देवी के खाते में कूपा की ही सुनीता देवी, रानी कुमारी, देवंती देवी, पुनीता देवी, चानी कुमारी एवं सविता देवी की योजना राशि भेजी जा रही है.

आशंका जतायी जा रही है कि इस तरह की गड़बड़ी पूरे प्रखंड में हुई है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद खरौंधी के बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.


गढ़वा प्रखंड की रंका- बौलिया पंचायत की महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कक्ष में जमकर बवाल काटा. आक्रोशित महिलाएं बीडीओ के कार्यालय में घुस गयीं और हंगामा करने लगीं. उनका आरोप था कि रंका-बौलिया पंचायत की मुखिया पतिया देवी और पंचायत सचिव विनोद प्रसाद गुप्ता ने साजिश कर मंईयां सम्मान योजना की लाभुक सूची से कई महिलाओं का नाम हटा दिया है.इससे इस बार उनलोगों के बैंक खाता में मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आया है.

महिलाओं को समझाने का प्रयास कर रहे प्रखंड कार्यालय के सहायक राजीव दुबे को भी महिलाओं ने खरी खोटी सुनायी. हालात देखकर वहां पुलिस को बुलानी पड़ी. इसके बाद बीडीओ ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी और इसमें दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल