---Advertisement---

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे, राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी जर्जर सड़क

On: August 23, 2024 2:33 PM
---Advertisement---

सिसई (गुमला): लगातार हो रही बारिश के कारण रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। प्रशासन की लापरवाही से राहगीरों को सड़क पर चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुमला रांची मुख्य मार्ग में सिसई प्रखंड सह अंचल कार्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे सड़क में पानी के जमाव एवं भारी वाहन के चलने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दो पहिया, तीन पहिया सहित छोटे वाहनों को चलने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोग सहित राहगीरों एवं वाहन चालकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के जमाव के कारण गड्ढों का पता नहीं चलता है।

वहीं दिन के समय लोग किसी प्रकार से सड़क पर चल रहे हैं, परंतु रात्रि में अनजान लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। वहीं प्रशासन का दो बैरियर बोर्ड भी लगाया गया, परंतु सड़क का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। जिसे प्रशासन की लापरवाही साफ देखी जा सकती है।  झारखंड आंदोलनकारी जुबेर अंसारी ने प्रशासन से गुमला रांची मुख्य मार्ग पर बने सभी गड्ढों को भरवाने का अपील किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now