---Advertisement---

बिहार में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे; 10 पुल से नीचे गिरे

On: December 28, 2025 9:32 AM
---Advertisement---

जमुई: बिहार के जमुई जिले में बुधवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिससे करीब 19 डिब्बे बेपटरी हो गए। इनमें से लगभग 10 डिब्बे सीधे पुल से नीचे बरुआ नदी की ओर जा गिरे। इस दुर्घटना के बाद झाझा–जसीडीह रेलखंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।


हादसा जमुई जिले के सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास पहुंची, अचानक तेज आवाज के साथ डिब्बे एक-एक कर पटरी से उतरने लगे और कई डिब्बे पुल से नीचे गिर गए।

मालगाड़ी में भारी मात्रा में सीमेंट लोड था। डिब्बों के गिरते ही पुल और आसपास का इलाका सीमेंट के बोरों और मलबे से भर गया। हादसे के कारण रेल पटरी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अप और डाउन दोनों लाइन पूरी तरह बाधित हो गई हैं, जिससे किउल–जसीडीह रेलखंड पर चलने वाली कई यात्री और मालगाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है।


दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेल पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। झाझा और जसीडीह से विशेष राहत ट्रेनें और भारी क्रेन व मशीनरी को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है, ताकि बेपटरी डिब्बों को हटाया जा सके और ट्रैक की मरम्मत की जा सके।


इस भीषण हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, रेलवे को परिचालन के स्तर पर भारी क्षति उठानी पड़ी है। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


फिलहाल रेलवे प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटा हुआ है। शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी या ट्रैक में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य पूरा होने और सुरक्षा जांच के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now