नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत दे दी। 17 महीने बाद मनीष सिसोदिया अब तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। अदालत ने 6 अगस्त को सिसोदिया की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मनीष सिसोदिया को रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के लिए 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता इसी मामले में जेल में बंद हैं। सीएम केजरीवाल को ईडी से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है। हालांकि सीबीआई से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में वो जेल की सलाखों के पीछे हैं।