---Advertisement---

आम आदमी को बड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़े; नई कीमतें कल से लागू

On: April 7, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

LPG Price Hike: केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफे का एलान किया है। इस वृद्धि के साथ सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 553 में रुपये में उपलब्ध होगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का एलान किया। मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के ग्राहकों दोनों के लिए गैस की कीमत में इजाफा किया गया है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय अस्थायी है और सरकार हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को उत्पाद शुल्क में जो वृद्धि की गई है, उसका बोझ आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। इसका मुख्य उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को हुई हानि की भरपाई करना है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को गैस के क्षेत्र में लगभग 43,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे सरकार इस शुल्क वृद्धि के माध्यम से कवर करने की कोशिश कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now