Monday, July 28, 2025

गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता; लग्जरी वाहन समेत 27 लाख का शराब बरामद, दो गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करें।

रोहित रंजन

रमना (गढ़वा):– झारखंड में विधानसभा आम चुनाव 2024 के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गढ़वा पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है। इसी के तहत जिले के रमना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से झारखंड लाया जा रहा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कीमत लगभग 3 लाख 39 हजार रु की है।

इस संबंध में थाना कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार सूचना मिली थी कि आपराधिक गिरोह के सदस्य अपने लग्जरी गाड़ी से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की खेप उतर प्रदेश से तस्करी के उद्देश्य से आने वाला है। उक्त सूचना के आधार पर FST टीम के दंडाधिकारी विकास कुमार पुलिस बल एवं सशस्त्र बल की मदद से मुख्य सड़क स्थित करचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक गाड़ी को रोककर गहनता पूर्वक जांच की गई। जिसने दो व्यक्ति सवार थे।

पूछने पर अपना नाम चालक करण कुमार 23 , पिता भोला पंडित , ग्राम फूलचंद चौक करजा, थाना नौवतपुर, जिला पटना तथा सनी कुमार 26 पिता धर्मेन्द्र कुमार ग्राम महकार बिगहा थाना चंडी, जिला नालंदा बताया। वाहन में विदेशी शराब की बोतलें भरी थी। कागजात मांगने पर वे लोग कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।तत्पश्चात विधिवत जब्ती सूची बनाकर अंग्रेजी शराब एवं वाहन को जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधि सम्मत करवाई की जा रही है।

अवैध शराब की जब्ती: पुलिस की सतर्कता का नतीजा

एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गढ़वा पुलिस के सतर्क प्रयासों का परिणाम है। अवैध शराब की तस्करी न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का एक बड़ा हथकंडा भी है। ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस की सक्रियता और चाक-चौबंद व्यवस्था ने यह सुनिश्चित किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोका जा सकेगा।

इस ब्रांड का शराब बरामद

जिसमें ब्लेंडर प्राइड 113 पीस, रेड लेबल 49 पिस,बॉम्बे स्पॉयलर 10पिस, रॉयल चैलेंज57 पिस, रॉयल स्टैज 127 पीस, बकार्डी लेमन 18 पीस, मैजिक मोमेंट 95 पीस शामिल है। एसडीपीओ ने बतलाया कि जब्त वाहन का मूल्य 24 लाख रुपए तथा जब्त शराब एवं वाहन का कुल मूल्य 26 लाख 39 हजार 8 सौ 70 रूपये है।

छापेमारी दल में ये रहे शामिल

छापामारी दल के सदस्यों में नगर उटारी सीओ सह FST टीम के दंडाधिकारी विकाश कुमार सिंह, रमना थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, पुअनि चंदेश्वर राय, सअनि सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार तथा हरिश्चंद्र भगत, रविशंकर प्रजापति शामिल थे। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने के सूचना पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी व महुआ शराब जप्त कर एक अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह के लगातार कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा है।

Video thumbnail
आपातकालीन स्थिति में किया रक्त दान
01:08
Video thumbnail
कांके विधायक सुरेश बैठा को मिली बड़ी जिम्मेवारी, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने
04:46
Video thumbnail
खरकाई/स्वर्णरेखा रौद्र रूप में,बागबेड़ा में 500 घर जलमग्न,एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटी,ऐतिहासिक बाढ़
02:49
Video thumbnail
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
01:08
Video thumbnail
सड़क पर जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने की धान रोपाई
01:10
Video thumbnail
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा नाम रखने पर पर भाजपाइयों ने किया , कड़ा विरोध
06:36
Video thumbnail
कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह
04:41
Video thumbnail
चिनिया रोड स्थित डिज्नीलैंड मेले का भव्य शुभारंभ, एक माह तक चलेगा रंगारंग आयोजन
02:14
Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles