कुलगाम: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने सोमवार को दमहाल हंजीपोरा क्षेत्र के घने जंगलों में छिपे दो पुराने आतंकी ठिकानों का पता लगाया है, जिन्हें ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई अहमदाबाद और नेंगरीपोरा के बीच बसे दुर्गम वन इलाके में की गई।
जानकारी के अनुसार, यह संयुक्त ऑपरेशन सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर चलाया गया। इनपुट मिला था कि इस क्षेत्र में आतंकियों द्वारा पहले इस्तेमाल किए गए ठिकाने मौजूद हो सकते हैं। इसी के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज किया।
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को दो बंकरनुमा छिपे ठिकाने मिले, जिनसे गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य रोजमर्रा का सामान बरामद किया गया है। हालांकि मौके से कोई आतंकी नहीं मिला और ना ही हालिया गतिविधि के संकेत मिले हैं, लेकिन बरामद सामान से यह साबित होता है कि इन ठिकानों का कभी आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किया गया था।
बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार इन ठिकानों का इस्तेमाल कब किया गया और इनका संबंध किस आतंकी संगठन से था।
इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में गश्त और बढ़ा दी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
कुलगाम क्षेत्र में इसे सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि ऐसे ठिकानों का मिलना इस बात का संकेत है कि आतंकी संगठनों ने कभी यहां सक्रियता बनाए रखने की कोशिश की थी, लेकिन अब सुरक्षाबलों की मजबूत उपस्थिति और लगातार सर्च ऑपरेशन के कारण उनके पैर उखड़ चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, घने जंगलों में बने दो आतंकी ठिकाने ध्वस्त














