---Advertisement---

Bihar Election Result 2025: NDA बंपर जीत की ओर, महुआ से चुनाव हारे तेज प्रताप; जानें कौन कहां से जीता

On: November 14, 2025 5:24 PM
---Advertisement---

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और रुझानों से तस्वीर लगभग साफ दिखाई देने लगी है। एनडीए राज्य में 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और लगातार परिणाम उनके पक्ष में आते जा रहे हैं। कई महत्वपूर्ण सीटों के नतीजे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं, जबकि कुछ पर औपचारिक घोषणा अभी शेष है।


जेडीयू की बड़ी जीतें

कल्याणपुर: जदयू के महेश्वर हजारी ने भाकपा माले उम्मीदवार को 38,586 वोटों से हराया।

मोकामा: बाहुबली नेता अनंत सिंह ने 28,206 वोटों से आरजेडी की वीणा देवी को शिकस्त दी।

मसौढ़ी: अरुण मांझी ने राजद की रेखा देवी को 7,643 वोटों से हराया।

लौरिया: विनय बिहारी ने 26,966 वोटों से जीत दर्ज की।

हरनौत: हरि नारायण सिंह ने 48,335 वोटों की बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल की।

अलौली: जदयू उम्मीदवार ने आरजेडी के रामवृक्ष रदा को 35,732 वोटों से हराकर सीट अपने नाम की।

जमालपुर: नचिकेता मंडल ने 37,500 मतों से जीत हासिल की।

गायघाट: कोमल सिंह ने 85,544 वोट लेकर आरजेडी उम्मीदवार पर निर्णायक जीत दर्ज की।


बीजेपी की महत्वपूर्ण जीतें

बरुराज: भाजपा के अरुण कुमार सिंह ने वीआईपी उम्मीदवार राकेश कुमार को 29,052 वोटों से हराया।

मधुबन: राणा रणधीर ने राजद की संध्या रानी को 5,492 वोटों से मात दी।

अलीनगर: बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत हुई है, आरजेडी के बिनोद मिश्रा की हार हुई है।

साहिबगंज: राजू कुमार सिंह ने 13,522 वोटों से जीत दर्ज की।

जमुई: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने 54,773 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की।

पीरपैंती: मुरारी पासवान ने आरजेडी के रामविलास पासवान को मात दी।

मुंगेर: भाजपा उम्मीदवार कुमार प्रणय करीब 20 हजार वोटों से विजयी रहे।

गया टाउन: पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने 20,408 वोटों से जीत दर्ज की।

मोतिहारी: भाजपा के प्रमोद कुमार ने धमाकेदार जीत हासिल की।


बिक्रम: बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव 5601 वोटों के अंतर से जीते।

राजद की जीतें

बोधगया: राजद के कुमार सर्वजीत ने बेहद करीबी मुकाबले में 881 वोटों से जीत दर्ज की।

फतूहा: डॉ. रामानंद यादव ने लोजपा (RV) की रूपा कुमारी को 7,992 वोटों से हराया।

परसा: राजद की करिश्मा राय ने जीत दर्ज की (आधिकारिक घोषणा लंबित)।

मढ़ौरा: राजद के जितेंद्र राय भी विजयी रहे (औपचारिक घोषणा अभी बाकी)।

अन्य महत्वपूर्ण सीटों के नतीजे

परबत्ता: एलजेपी (RV) के बाबूलाल शौर्य ने आरजेडी के डॉ. संजीव कुमार को कड़े मुकाबले में हराया।

गोपालपुर: बुलो मंडल ने वीआईपी और निर्दलीय उम्मीदवारों को पछाड़ा।

धमदाहा: मंत्री लेसी सिंह ने 55,000 वोटों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।

झंझारपुर: भाजपा के नीतीश मिश्रा विजयी (औपचारिक घोषणा शेष)।

तारापुर: भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने जीत दर्ज की (घोषणा लंबित)।


VIP सीटें: राघोपुर और महुआ पर निगाहें

राघोपुर: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 27/30 राउंड की गिनती के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर 12407 वोटों के अंतर से आगे हैं।

महुआ: महुआ से तेज प्रताप यादव चुनाव हार गए हैं। 

छपरा की हाई-प्रोफाइल सीट

छपरा में छोटी कुमारी (बीजेपी) अपने प्रतिद्वंद्वी खेसारी लाल यादव पर 6,900 वोटों की मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं।


नीतीश कुमार आवास पर एनडीए की अहम बैठक

वहीं, चुनावी रुझानों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक जारी है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत सभी प्रमुख नेता उपस्थित हैं। माना जा रहा है कि सरकार गठन, गठबंधन में शक्ति संतुलन, शपथ ग्रहण की संभावित तारीख, मंत्रीमंडल प्रारूप पर गहन चर्चा हो रही है।

अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा

हालांकि कई सीटों के परिणाम स्पष्ट हैं, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक अंतिम डेटा जारी होना अभी शेष है। इसके बाद ही एनडीए की कुल सीटों का अंतिम आंकड़ा स्पष्ट होगा।

एनडीए की बढ़त को देखते हुए राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय माना जा रहा है।

पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी


पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now