Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई और इसके तुरंत बाद ईवीएम के रुझान आने शुरू हो गए। शुरुआती आंकड़ों ने एक बार फिर राज्य की सत्ता के समीकरणों की झलक दिखा दी है।
ताज़ा रुझानों के मुताबिक, एनडीए ने बहुमत के लिए आवश्यक 122 सीटों के आंकड़े को न केवल छू लिया है बल्कि इसे पार करते हुए बड़ी बढ़त भी बना ली है। शुरुआती चरण में ही एनडीए 155 से सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन 76 सीटों के साथ पीछे होता नजर आ रहा है।
चूंकि मतगणना अभी जारी है, इसलिए सीटों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव संभव है, लेकिन रुझानों से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है। कई सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने लगातार अपनी बढ़त को मजबूत किया है और रुझान हर अपडेट के साथ एनडीए को और भी बढ़त दिलाते दिखाई दे रहे हैं।
बिहार विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी गठबंधन को कम से कम 122 सीटों की जरूरत होती है। शुरुआती रुझानों में इस जादुई आंकड़े को पार करते हुए एनडीए के चेहरे पर उत्साह साफ देखा जा सकता है।
अंतिम नतीजे आज देर शाम तक आने की उम्मीद है, लेकिन शुरुआती संकेत राज्य की सत्ता की दिशा को काफी हद तक साफ कर रहे हैं।
Bihar Election Results: रुझानों में NDA को बहुमत; 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त













