Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। आखिरकार महागठबंधन ने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान कर दिया है। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने औपचारिक रूप से आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित किया।
इस मौके पर कांग्रेस बिहार अध्यक्ष राजेश राम, सीपीआई (एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। गहलोत ने कहा, “महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव होंगे। NDA को भी अब बताना चाहिए कि उनका नेता कौन है। सिर्फ यह कहना कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, काफी नहीं है।”
गहलोत ने यह भी घोषणा की कि सरकार बनने पर मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, साथ ही अन्य पिछड़े वर्गों के नेताओं को भी डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों का आभार जताते हुए कहा, “मुझ पर जो भरोसा जताया गया है, उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। अब वक्त आ गया है कि 20 साल से चली आ रही निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंका जाए।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार तेजस्वी यादव ने मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण के साथ कुशवाहा और सवर्ण वोट बैंक पर भी फोकस किया है। यदि यह रणनीति कामयाब रही तो NDA के लिए यह चुनाव कठिन साबित हो सकता है।
लालू प्रसाद यादव ने अपने राजनीतिक अनुभव और गठबंधन की सधी रणनीति के जरिए बेटे तेजस्वी को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है। अब महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।
आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव राज्यभर में रैलियां और जनसभाएं कर महागठबंधन के लिए माहौल बनाने में जुटेंगे। बिहार की सियासत में अब मुकाबला तेजस्वी बनाम NDA के चेहरे के बीच सीधा होने जा रहा है।














