---Advertisement---

बिहार: बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार को घर में घुसकर मारी गोली,मौत

On: August 18, 2023 7:21 AM
---Advertisement---

बिहार : बिहार में फिर एक बार शासन व्यवस्था की पोल खुल गई है। बेखौफ अपराधियों ने‌ अररिया में एक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव के घर में घुसकर गोली मार दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम हेतु अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। चार की संख्या में अपराधियों रानीगंज स्थित पत्रकार की आवास पर पहुंचे। उन्हें जगा कर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी।

जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया। पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ। अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ राम पुकार सिंह सहित रानीगंज थाना पुलिस मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विमल यादव के भाई को भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं घटना को लेकर मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे के करीब 4 लोग उनके घर पर आए और गेट पर से विमल भैया कहकर आवाज दिया. आवाज सुनकर विमल यादव उर्फ पप्पू जैसे ही अपने गेट को खोलकर बाहर आए वैसे ही अपराधियों ने विमल यादव पप्पू को सीने में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में पुनः घर अंदर गए और जमीन पर गिर गए हैं. जमीन पर गिरे अवस्था में विमल यादव की पत्नी ने देखा तो विमल यादव खून से लथपथ थे. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।घटना की सूचना क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे, घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। इस मामले को लेकर एरिया एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now