---Advertisement---

Bihar Mokama Seat Result: मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह की धमाकेदार जीत, राजद प्रत्याशी को भारी अंतर से हराया

On: November 14, 2025 3:02 PM
---Advertisement---

Bihar Mokama Seat Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे चर्चित सीट मोकामा से एनडीए प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने राजद उम्मीदवार वीणा देवी को 28206 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर एक बार फिर अपनी राजनीतिक पकड़ का जोरदार प्रदर्शन किया है।

दिलचस्प यह रहा कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में नाम आने के बाद अनंत सिंह चुनाव अभियान के दौरान ही जेल भेज दिए गए थे। इसके बावजूद मतगणना की शुरुआत से लेकर अंतिम चरण तक वे लगातार बढ़त बनाए रहे। पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था और उसी के तुरंत बाद वे न्यायिक हिरासत में चले गए थे। लेकिन जेल में रहते हुए भी उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक मजबूती वोटों में स्पष्ट तौर पर दिखी।

मोकामा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद हाईप्रोफाइल और रोचक माना जा रहा था। एक ओर एनडीए के बाहुबली नेता अनंत सिंह मैदान में थे, तो दूसरी ओर उनके सामने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी और राजद प्रत्याशी वीणा देवी थीं। दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता ने इस सीट को पूरे राज्य में सुर्खियों में रखा था।

हालांकि जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी भी इस चुनाव में मजबूती से उतरे थे, लेकिन वोटों की लड़ाई अंत में दो बाहुबली परिवारों के बीच सिमट गई। और अंततः परिणाम एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक रूप से गया।

चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि मोकामा में अनंत सिंह की व्यक्तिगत लोकप्रियता, एनडीए की लहर और जातीय समीकरणों ने मिलकर उनके पक्ष में माहौल बनाया। वहीं राजद अपनी परंपरागत वोट बैंक को भी एकजुट करने में पूरी तरह सफल नहीं हो सका।

मोकामा की इस हाई-प्रोफाइल सीट पर अनंत सिंह की जीत एनडीए के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है, वहीं राजद के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now