---Advertisement---

Bihar: एनडीए गठबंधन का सीट बंटवारा तय,भतीजे चिराग को 5 सीटें और चाचा पारस जीरो, नाराज!

On: March 14, 2024 7:46 AM
---Advertisement---

बिहार: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए एलाइंस में सीट बंटवारा तय हो गया है लेकिन एनडीए गठबंधन में शामिल भतीजे चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें मिल गई है और चाचा पशुपतिनाथ पारस को अभी तक तो जीरो ही सीट मिले हैं और तो और पुश्तैनी सीट हाजीपुर पर भी उनका दावा फेल हो गया यह सीट भी चिराग पासवान को मिल गई है। चर्चा है कि इससे पशुपतिनाथ नाराज चल रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस संदर्भ में चर्चा करने वाले हैं। दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि एनडीए एलाइंस ने उन्हें राज्यपाल और राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था। बहरहाल स्थिति में पशुपतिनाथ पारस भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने के बाद अगली रणनीति तय करने के मूड में बताई जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक एनडीए गठबंधन का सीट शेयरिंग फार्मूला में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ेगी उसके बाद जनता दल यूनाइटेड और फिर चिराग पासवान की पार्टी और आरएसपी और हम।

सूत्रों के मुताबिक 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड 5 सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी और एक सीट पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम और एक सीट पर आरएसपी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी लड़ेगी.

सूत्रों का कहना है कि हाजीपुर से अपनी पार्टी के लिए पशुपतिनाथ पारस मांग कर रहे थे लेकिन यह सीट चिराग पासवान को दे दी गई है। इसके अलावा चिराग पासवान को समस्तीपुर जमुई नवादा वैशाली और हाजीपुर सीट मिली है. जबकि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को काराकट सीट मिली है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम को गया सीट मिली है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नेपाल,फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन में भी बवाल!प्रदर्शनकारियों व पुलिस में झड़प, 26 पुलिसकर्मी घायल, चार गंभीर

मेला देखकर लौट रही नवविवाहिता से गैंगरेप, 7 गिरफ्तार; एक आरोपी बोला- वो बहुत सुंदर थी.. चिल्लाने लगी तो मुंह में कपड़ा ठूंसा, हम करीब 3 घंटे तक…

आरटीआई दिवस 12 अक्टूबर को MNPS में राष्ट्रीय सेमिनार,कई राज्यों के एक्टिविस्ट लेंगे भाग

“जनता सरकार के द्वार” कार्यक्रम के तहत भाकपा का एसडीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पंसस सुनील गुप्ता ने किया हेमकुंड पब्लिक स्कूल का दौरा,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर की चर्चा

मानगो प्रखंड पहुंचे एआईसीसी पर्यवेक्षक अनन्त पटेल  संगठन सृजन अभियान  के तहत की रायशुमारी