---Advertisement---

मध्यप्रदेश में पलटी बिहार STF की गाड़ी, 2 पुलिसकर्मियों की मौत; चार घायल

On: May 28, 2025 12:17 PM
---Advertisement---

रतलाम: गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी (स्काॅर्पियो) मध्यप्रदेश में रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में एसटीएफ के दो जवानों की मौत हो गई। 4 पुलिस जवान घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने की वजह से तुरंत इंदौर रेफर किया गया। बाकी तीन घायलों को रतलाम मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन तीनों को भी इंदौर रेफर कर दिया गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के नाम- सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी, कॉन्स्टेबल विकास कुमार हैं। वहीं घायलों के नाम- सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कॉन्स्टेबल जीवधारी कुमार, कॉन्स्टेबल मिथिलेश पासवान और कॉन्स्टेबल रंजन कुमार हैं।

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया है कि बिहार एसटीएफ के जवान रेड डालने के लिए स्कॉर्पियो के जरिए गांधीधाम जा रहे थे। लेकिन बीच में ही हादसे का शिकार हो गए। गाड़ी पलटने की वजह संतुलन का खोना बताया जा रहा है। सीक्रेट मिशन पर गांधीधाम जा रही एसटीएफ की गाड़ी ने अचानक संतुलन खोया और एक्सीडेंट हो गया। घायल कर्मी ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी लगभग 100 मीटर तक घिसटती रही।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now