---Advertisement---

बिहार का मोस्ट वांटेड बिल्डर झारखंड में धराया, काफी दिनों से थी तलाश

On: May 4, 2025 3:13 AM
---Advertisement---

रांची:बिहार का मोस्ट वांटेड कुख्यात टॉप 10 बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट को प्रदेश की राजधानी रांची से बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उदय सम्राट को दानापुर की रूपसपुर पुलिस ने दबोचा है।

उसके खिलाफ पटना, शिवहर और औरंगाबाद के अलग-अलग थानों में 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके खिलाफ CBI और ED में भी मामले दर्ज हैं। भोले-भाले लोगों को फ्लैट और जमीन दिलाने के नाम पर उनसे मोटा माल झटक लेना और फिर उन्हें ठेंगा दिखा देना उदय सम्राट की फितरत है। इस बात का खुलासा दानापुर के ASP-1 भानुप्रताप सिंह ने किया ।ASP भानुप्रताप सिंह ने बताया कि बीते 29 मार्च को भी एक महिला ने टॉप 10 बिल्डर माफिया उदय सम्राट के खिलाफ दानापुर के रूपसपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी। अपनी शिकायत में महिला ने इल्जाम लगाया कि उससे फ्लैट का एग्रीमेंट के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिये गये। न तो फ्लैट का एग्रीमेंट किया गया और न ही बिल्डर पैसे लौटा रहा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दानापुर ASP भानुप्रताप सिंह की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने टेक्निकल सेल की मदद ली और लोकेशन ट्रेस कर उदय सम्राट तक पहुंच गयी।

बता दें कि लोगों को फ्लैट और जमीन दिलाने के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई को डकारने वाले प्रभात कुमार रंजन उर्फ उदय सम्राट ने तीन शादियां की है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी तीन में से एक पत्नी को छोड़ चुका है। वहीं दो पत्नी हेमंती और प्रिया के साथ रहता है। लोगों को ठगने के इस धंधे में हेमंती और प्रिया उदय का पूरा साथ देती हैं। प्रिया मिश्रा और उदय मिलकर पाटलीग्राम बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चलाते हैं। यह ऑफिस दानापुर के सुगना मोड़ के पास है। पुलिस को प्रभात कुमार रंजन की काफी दिनों से तलाश थी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now