छत्तीसगढ़: बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जवानों और नक्सलियों के बीच तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो और नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। इनके पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया गया है। फिलहाल नेशनल पार्क इलाके में यह मुठभेड़ अब भी जारी है। तीन दिन से हो रही मुठभेड़ में जवानों ने 2 टॉप कमांडर समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया है।
बता दें कि नेशनल पार्क एरिया में दो दिन के अंदर दो बड़े नक्सली मारे गए हैं। गुरुवार को जहां फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर और एक करोड़ के इनामी सुधाकर को ढेर किया तो वहीं शुक्रवार दोपहर को तेलंगाना स्टेट कमेटी का मेंबर और 25 लाख का इनामी भास्कर मारा गया। नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के कुछ टॉप लीडर से लेकर निचले स्तर के कैडर फोर्स के निशाने पर आ चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि नेशनल पार्क एरिया में इस वक्त तेलुगु कैडर के कुछ नक्सली फंसे हुए हैं।