गढ़वा: जिला परिवहन पदाधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत परिवहन कार्यालय के बाइक रैली की टीम को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। यह बाइक रैली जिला परिवहन कार्यालय गढ़वा से शुरू होकर नहर चौक कल्याणपुर मोड़ होते हुए वापस जिला परिवहन कार्यालय तक समाप्त हुआ।
इस दौरान आम जनमानस को दो-पहिया वाहन चालन के समय उसे व उसके साथ बैठे सहयात्री को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना, मोटर कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग करना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करना, खतरनाक ढंग से एवं तेज गति से वाहन चलाने इत्यादि जैसे सड़क सुरक्षा मानकों एवं यातायात नियमों के बारे में बताकर जागरूक किया गया।
साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी, गढ़वा द्वारा एवं यातायात पुलिस एवं अन्य कर्मियों को परिवहन कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण व सेल्फी कार्यक्रम आयोजित कर वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के संबंध में और कारगर कार्य करने हेतु संकल्प दिलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा एवं कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।