---Advertisement---

अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार साले और जीजा की दर्दनाक मौत, एक घायल

On: June 26, 2024 6:47 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा सड़क मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार आदित्यपुर बेलडीह निवासी कुश सिंह मुंडा और सरायकेला के नारायणपुर निवासी विदेशी सिंह की दर्दनाक मौत की खबर है। जबकि इस दुर्घटना में रमेश सिंह मुंडा जो चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के रहने वाले हैं। घायल बताए जा रहे हैं। घटना इतनी भयानक थी कि एक युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया।

बताया जा रहा है कि तुलाग्राम मोड़ के पास अज्ञात ट्रेलर की चपेट में बाइक पर सवार तीनों युवक आ गए। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार रमेश सिंह मुंडा का मामा का बेटा बिदेशी सिंह मुंडा एवं बिदेशी सिंह मुंडा के बहनोई कुश सिंह मुंडा चौका के दिरलौंग गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर आदित्यपुर के बेलडीह बस्ती जा रहे थे।

इसी दौरान तुलाग्राम मोड़ में बनी स्पीड ब्रेकर के सामने अज्ञात ट्रेलर ने चपेट में लिया, जिससे जीजा व साला को अज्ञात ट्रेलर ने बुरी तरह कुचल दिया।ट्रेलर ने बाइक सवार पर सवार तीनों को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया।

वहीं, बाइक के पीछे बैठे रमेश सिंह मुंडा बाहर फेंका गया। घटना की सूचना पर चौका थाना की पुलिस पहुंची और घायल युवक रमेश सिंह मुंडा को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now