---Advertisement---

भाजपा नेता गणेश महाली की पहल, TMH  में 110000 रुपए का बिल माफ

On: August 31, 2024 4:41 PM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां:आदित्यपुर थाना अंतर्गत पिछले दिनों सतबहनी निवासी अनुपा देवी जी का आकस्मिक तबियत बिगड़ने से उनके परिजनों द्वारा टीएमएच अस्पताल ले जाया गया फिर डॉक्टर द्वारा ज्यादा तबीयत बिगड़ने से जांच के बाद icu रूम में रेफर कर दिया गया। फिर दो दिन बाद उनका स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई।

फिर टीएमएच अस्पताल में बकाया बिल 110000 थी जो कि उनके परिजन देने में असमर्थ है।


उनके बेटे परवीन पाण्डे के द्वारा भाजपा नेता सह समाजसेवी श्री अशोक सिंह से मदद की गुहार लगाई। फिर अशोक सिंह भाजपा नेता गणेश महाली से मिलकर बात की और फिर गणेश महाली TMH प्रबंधक से बात कर बकाया बिल माफ करवाया और मृतक के परिजन को शव सौंपा।


इसमें मुख्य रूप से आदियापुर निवासी लाल बाबू सिंह और भाजपा नेता सम्राट कुमार का भी रहा योगदान।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now