बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार शिव चबूतरा स्थित गणेश चतुर्थी के अवसर पर नवयुवक संघ द्वारा पूजा पंडाल में सिद्धी विनायक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूम धाम व सुसज्जित तरीके से पूजा अर्चना किया गया। आपको बताते चलें की भगवान श्री गणेश को हिन्दू धर्म में सर्वप्रथम माना जाता है उसके बाद ही कोई पूजा अर्चना या शुभ कार्य की शुरुआत की जाती है। जहां पूजा पंडाल में सिद्धी विनायक भगवान गणेश के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पूजा को लेकर बाजार एवम आस पास में चहल पहल सी बनी रही। जहां नव युवक संघ बिशुनपुरा के द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया। जो भक्तों केलिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
वहीं क्लब के लोगो ने गणेश पूजा को लेकर साउंड, झालर, लाइटिंग, फूल सजावट, टेंट की पूरी व्यवस्था किये हुए थे। जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा। जहां संध्या की शाम 7 बजे आरती के साथ लोग भक्ति रश में झूमते नजर आए। जहां आरती के पश्चात् महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया। वहीं नवयुवक संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि हम सब पिछले 3 वर्षों से मूर्ति स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा करते आ रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार पूरे हर्षोल्लास के साथ हमलोग करते रहेंगे। जहां पूजा कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रंजन चौरशिया, सचिव अमन भंडारी, सुनील गुप्ता, गौतम गुप्ता, विकास कुमार, सचिन कुमार, बिकी ठाकुर, राजा कुमार, पपु गुप्ता सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।