---Advertisement---

बिशुनपुरा: सर्पदंश से 30 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

On: July 24, 2024 3:41 PM
---Advertisement---

बिशुनपुरा (गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पतागड़ा खुर्द निवासी दिनेश पाल (30), पिता हरिहर पाल की मौत सर्पदंश से हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश पाल बीते मंगलवार को घटवारिया जंगल की ओर भेड़ बकरी चराने गया हुआ था। जहां वह जहरीले जंतु के काटने से बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने घरवालों को दी। जिसके बाद परिजन उसे इलाज हेतु गढ़वा ले गए। जहां उसकी स्थिति बिगड़ने पर तुंबेगाड़ा ले जाया जाने लगा। तुंबेगाड़ा जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वहीं मृतक का शव घर आते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी रीता देवी व दो नाबालिग बच्चे छोड़ चल बसा। मृतक का अन्तिम संस्कार बांकी नदी तट पर किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now