बिशुनपुरा (गढ़वा): लगातार मूसलाधार बारिश से बांकी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके प्रकोप से बचने हेतु बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने थाना क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति नदी में मछली मारने, नहाने नहीं जाएं और खुद बच्चों को नदी में जाने से रोके। वहीं उन्होंने अनुरोध किया है कि आपलोग अभी नदी पार करने के लिए पुल का ही इस्तेमाल करेगें। भरी नदी में मवेशी को भी पार करने से बचेंगे।